बिजनौर में कुत्ते ने हनुमान और दुर्गा की मूर्तियों के चारों ओर 4 दिनों तक परिक्रमा की आस्था या चमत्कार

 
बताया गया कि 11–12 जनवरी से कुत्ता लगातार 4–5 दिन तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा और बाद में मां दुर्गा की मूर्ति के भी चक्कर लगाने लगा। 
इसे चमत्कार मानते हुए लोग दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचे और कुत्ते को “कुत्ता महाराज” या भैरव बाबा का अवतार मानकर पूजा शुरू कर दी गई।