India और England मैच के कारण lucknow के शहीद पथ  पर चक्का जाम

 
Lucknow  :India और England के बीच World Cup  का 29वां मैच Lucknow  में खेला जाएगा. England  ने टॉस जीतकर पर india को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है वही lucknow के शहीद पथ  पर चक्का जाम हो गया है 
शहीद पथ पर जिस जगह से मैंने ये वीडियो शूट किया है, वहाँ से इकाना स्टेडियम एक किलोमीटर से भी ज़्यादा दूरी दूरी पर है। इस प्रचंड जाम में फँसी गाड़ियों में एंबुलेंस भी नज़र आएगी। वहीं, कई लोगों को अपनी फ़्लाइट पकड़नी होगी, किसी का ऑफिस या कोई दूसरी इमर्जेंसी की वजह से इस रास्ते से जाना मजबूरी होगी। सुचारू ट्रैफ़िक के लिए के इंतज़ाम धरे के धरे रह गए।

Share this story