पाकिस्तान को बेनकाब करेगा India
May 21, 2025, 16:57 IST
india ने terriorism के against अपनी मजबूत नीति को global platform पर प्रस्तुत करने और पाकिस्तान के आतंकवादी मंसूबों को बेनकाब करने के लिए एक massive diplomatic campaign शुरू किया है। इसके तहत 7 All-party delegations को 33 देशों में भेजने का फैसला किया गया है, जो 21 मई से 5 जून 2025 तक अलग अलग देशों का दौरा करेंगे। इस अभियान का मकसद पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की 'आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस' की नीति को दुनिया के सामने रखना है।
बता दें कि आज 2 डेलिगेशन रवाना होने वाले हैं। पहला डेलिगेशन आज जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में आज जापान के लिए रवाना होगा। ये डेलिगेशन इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, और सिंगापुर का दौरा करेगा। दूसरे डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। ये प्रतिनिधिमंडल आज सबसे पहले UAE पहुंचेगा। इसके बाद कांगो, सियरा लियोन और लाइबेरिया जाएगा।