'ऑपरेशन सिंदूर' पर जया बच्चन का फूटा गुस्सा

 
संसद में फिर बहस छिड़ समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर उठाए सवाल, लेकिन बात बिगड़ गई जब वो अपनी ही साथी सांसद पर भड़क पड़ीं!"जया जी ने सरकार से पूछा, 'जब पहलगाम हमले में इतनी महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, तो ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों?'
लेकिन सत्ता पक्ष की टोकाटोकी और साथी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के रोकने पर वो गुस्से में बोलीं.जया बच्चन का गुस्सा सोशल मीडिया पर वायरल! लोग कह रहे हैं, 'ड्रामा क्वीन' या 'बेबाक आवाज'? आप क्या सोचते हैं? जया जी का गुस्सा जायज था या ओवररिएक्शन?