जुनैद खान की फिल्म पोस्टर कॉपी विवाद 'एक दिन' के पोस्टर पर साहित्यिक चोरी का आरोप
Jan 20, 2026, 15:06 IST
जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' (Ek Din) के पोस्टर पर साहित्यिक चोरी (plagiarism) का आरोप लगा है, क्योंकि नेटिज़न्स का कहना है कि यह थाई फिल्म 'One Day' के ओरिजिनल पोस्टर से हूबहू मिलता-जुलता है
और इसका टाइटल भी उसी से ट्रांसलेट करके लिया गया है, जिससे मेकर्स पर क्रिएटिविटी की कमी का आरोप लग रहा है, हालांकि कुछ लोगों को जुनैद और साई पल्लवी की जोड़ी अच्छी लग रही है.
