30 साल बाद लौट रही है Karan Arjun
Oct 31, 2024, 03:53 IST
इन दिनों नई फिल्मों का हाल बेहाल हो रहा और सीक्वल फिल्में पूरा मजा लूट रही हैं। बात सिर्फ सीक्वल मूवीज की ही नहीं, इन दिनों पुरानी फिल्मों के फिर से रिलीज किए जाने का भी ट्रेंड शुरू हो गया है, जो audience की पुरानी यादों को ताजा कर रहा है।बीते दिनों बॉलीवुड की कई क्लासिक कल्ट मूवीज को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया।
शाह रुख खान-प्रीति जिंटा की हिट फिल्म वीर जारा से लेकर रणबीर कपूर की म्यूजिकल ड्रामा रॉकस्टार और तुम्बाड समेत कई फिल्में बड़े पर्दे पर लौटीं और सिनेमाघर audience से भर गए। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था। अब इस लिस्ट में 90 की क्लासिक फिल्म में भी शामिल होने जा रही है।1995 की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन दोबारा थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है। अगले साल जनवरी में इस फिल्म को 30 साल पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर इस ब्लॉकबस्टर मूवी को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है।
