कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के बेटे का नाम आया सामने! 'उरी' कनेक्शन

 
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बुधवार को अपने बेटे के जन्म के दो महीने पूरे होने पर उसका नाम रिवील किया। कपल ने अपने बेटे का नाम विहान रखा है। खास बात यह है कि विक्की ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था। इसे महज संयोग माना जा सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग विक्की के बेटे के नाम और फिल्म में उनके रोल के कनेक्शन को लेकर चर्चा करने लगे हैं।
फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने बेबी के नाम के उरी कनेक्शन पर रिएक्शन दिया। उन्होंने विक्की और कटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत बधाई। स्क्रीन पर मेरे विक्कू यानी मेजर विहान शेरगिल को जीवंत करने से लेकर अब छोटे विहान को गोद में लेने तक, जिंदगी ने पूरा चक्कर पूरा कर लिया है। आप तीनों को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। आप दोनों शानदार माता-पिता बनेंगे।