सोने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

 
घर में या कहीं भी सोने के दौरान हम लोग कई गलतियां करते हैं, जो वास्तु शास्त्र के हिसाब से सही नहीं है. 100 में 80 लोग सोने के दौरान इन गलतियों को प्रतिदिन करते हैं, जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है. घर के अंदर कभी भी बिल्कुल अंधेरे कमरे में सोना नहीं चाहिए. ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं. कभी भी सोने जा रहे हो तो आस-पास रखी खाली कुर्सी पर कुछ भी सामान रख दें.
वास्तु शास्त्र में खाली कुर्सी के पास सोना सही नहीं माना जाता है. कभी भी पैर के ऊपर पैर चढ़ाकर सोना या बैठना नहीं चाहिए. ऐसा करने से selfconfidence में कमी आती है. साथ ही बिना पैर धोए कभी नहीं सोना चाहिए. कभी किसी मंदिर से आए और सिर पर तिलक लगा हो तो उसे साफ करके ही सोना चाहिए.