सावन सोमवार व्रत में रखें इन चीजों का ध्यान
Jul 17, 2025, 20:24 IST
सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। इस बार 4 सावन सोमवार पड़ेंगे। शिव जी को खुश करने के लिए लोग सोमवार को व्रत रखते हैं। इससे शादी, धन और सुख की इच्छा पूरी होती है। व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं और व्रत का संकल्प लें। फलाहार में साबूदाना, फल या सिंघाड़े का आटा खा सकते हैं, वो भी सिर्फ एक बार।
शिवलिंग को जल और पंचामृत से स्नान कराएं। बेलपत्र, भस्म, भांग और सफेद फूल चढ़ाएं। पूजा में "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें। दोपहर में सोना नहीं चाहिए। किसी से झगड़ा या गलत बात नहीं करनी चाहिए। व्रत का पारण अगले दिन सुबह करें। पूरा व्रत करने के बाद उद्यापन करें। इससे जीवन में सुख-शांति और सफलता आती है।
