सीढ़ी से जुड़ी ये बातें ध्यान रखें
Jul 16, 2025, 20:07 IST
वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में रसोई या सीढ़ी बनवाना ठीक नहीं माना जाता। ये दिशा भगवान शिव की मानी जाती है और यहां से घर में positive energy आती है। अगर इस दिशा में सीढ़ी या रसोई हो तो परिवार में तनाव, बीमारी, मन की अशांति और उदासी जैसी समस्याएं आ सकती हैं।
इसके लिए सीढ़ियों पर स्नेक प्लांट लगाना, वास्तु नमक रखना, सीढ़ियों की साफ-सफाई रखना, वहां टूटी-फूटी चीजें न रखना, सीढ़ियों के नीचे जगह खाली छोड़ना और दीवारों पर नीला या काला रंग करना शुभ माना गया है। अगर घर में इस वजह से कोई समस्या आ रही है, तो समय रहते उपाय करना जरूरी है।
