main gate से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

 
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का main gate सिर्फ आने-जाने के लिए नहीं बल्कि positive energy के आने का रास्ता भी होता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे तो कुछ चीज़ों को तुरंत हटा दें। main gate पर कभी भी जंग लगा ताला नही लगाएं, इससे तरक्की रुकती है। दरवाजे के सामने बिजली का खंभा या बड़े पेड़ न हों, ये भी पैसा रोकते हैं।
सुबह-शाम मुख्य द्वार पर बैठना लक्ष्मी जी को नाराज करता है। इसके अलावा कचरा या गंदा पानी दरवाजे के पास बिल्कुल जमा न होने दें इससे बीमारियां आती हैं। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी और खुशहाली बनाए रख सकते हैं।