Sunscreen Cream खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

 
गर्मी की कड़ी धूप में बाहर निकलना हम सबके लिए बहुत मुश्किल होता है, और सबसे ज्यादा  इस मौसम में sunburn की problem होती है, जिसे ज्यादातर लोग परेशान रहते है और इसे बचने के लिए कॉस्‍मेटोलॉजिस्‍ट सनस्‍क्रीन लगाकर ही बाहर निकलने की सलाह देते हैं. लेकिन  ऐसे में बेस्‍ट सनस्‍क्रीन को चुनना काफी मुश्किल होता है,
तो चलिए हम आपको बताते कुछ ऐसे elements जिन्हे आप आयुर्वेदिक सनस्क्रीन खरीदते समय जरूर धयान रखे,  जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड,  नारियल का तेल,  बादाम का तेल, अश्वगंधा,  एलोवेरा,  नीम, गोटू कोला इन चीज़ो को चेक करके ही आप सनस्क्रीन खरीदें।

Share this story