गणेश मूर्ति की स्थापना पर रखें इन बातों का ध्यान

 
सबसे पहले तो आप सभी तो गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनायें। वैसे भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए जरूरी है कि आप सही मूर्ति खरीदें. क्यूंकि बहुत बार लोग मुहूर्त का तो ख्याल रखते हैं, लेकिन बिना ध्यान दिए हुए ही मूर्ति खरीद लेते हैं . इसके साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय दिशा का जरूर ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की प्रतिमा को घर की ईशान कोण, उत्तर या पूर्व दिशा में स्थापित करना शुभ माना जाता है. भगवान गणेश की बैठी हुई मुद्रा और बाई तरफ झुकी हुई सूंड वाले गणेश जी को सबसे शुभ माना गया है
. माना जाता है कि गणपति की ऐसी प्रतिमा घर लाने से सुख और समृद्धि के साथ शांति भी बनी रहती है. भगवान गणेश को मोदक बहुत प्रिय होता है. गणेश उत्सव के दौरान मोदक का भोग जरूर लगाना चाहिए. इसके साथ ही गणेश जी की सिंदूर के रंग की प्रतिमा घर में लाना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा भगवान गणेश की सफेद रंग की प्रतिमा घर में लाने से खुशहाली बनी रहती है. घर में आत्मविश्वास की वृद्धि भी होती है.

Share this story