Khushi Kapoor ने Accept की Plastic Surgery करवाने की बात

 
ollywood world से जुडी काफी उम्दा actress  रही श्रीदेवी की दोनों बेटियां इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं। जान्हवी कपूर तो पहले से ही अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं, अब खुशी कपूर भी 'द आर्चीज' से डेब्यू करने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच खुशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसमें वो प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बात खुले तौर पर accept कर  रही हैं। एक पुराने वीडियो में commit  करने वाले एक इंस्टाग्राम यूजर को जवाब देते हुए Khushi Kapoor ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले नाक की सर्जरी और होंठों में फिलर करवाया था।

Share this story