Kick-2 की होने वाली है जबरदस्त Entry
Oct 5, 2024, 11:03 IST
सलमान खान की फिल्म किक-2 की चर्चा तो काफी समय से है ,फैंस भी सलमान खान को दोबारा 'डेविल' के रूप में देखना चाहते थे। अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है, क्योंकि ये कन्फर्म हो चुका है कि 'salmaan khan की रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' का सीक्वल आ रहा है और एक्स अकाउंट पर information शेयर करते हुए सलमान खान का 'किक 2' के लिए करवाए गए फोटोशूट की एक picture शेयर की है,
जिसमें ब्लैक बनियान पहले actor का ज़बरदस्त लुक में नज़र आ रहे है। फोटो में ये साफ जाहिर है कि दोबारा डेविल बनने के लिए सलमान खान ने खूब मेहनत की है।उन्होंने 'किक 2' से सलमान के फोटोशूट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, "डेविल दोबारा हंगामा करने के लिए बिल्कुल तैयार है। सलमान ने किक 2 के लिए फोटोशूट कर लिया है। फिल्म को Sajid Nadiadwala प्रोड्यूस कर रहे हैं।
