जानें करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
Oct 8, 2024, 11:53 IST
करवा चौथ में हर व्रती को जिस तरह करवा चौथ का चांद दिखने के समय का इंतजार रहता है उसी तरह सरगी खाने के समय को जानने की भी चाहत रहती है, क्योंकि ये परंपरा घर के बड़ों के आशीर्वाद से जुड़ी है. करवा चौथ व्रत में सूर्योदय से करीब 2 घंटे पहले तक सरगी खा सकते हैं. ऐसे में 20 अक्टूबर को करवा चौथ वाले दिन सूर्योदय सुबह 06.25 पर होगा, इससे पहली ही सुहागिनें सरगी खा लें. दरअसल करवा चौथ व्रत निर्जला रखा जाता है. ऐसे में घर की बड़ी महिलाएं आशीर्वाद के तौर पर व्रतियों को व्रत शुरू करने से पहले सेहतमंद भोजन करवाती हैं ताकि व्रत के दौरान किसी तरह की कोई कठिनाई न हो.
सरगी की रस्म में सास बहु को फल, मिठाइयां, ड्रायफ्रूट, मेवे, खीर और कम तले भुनी चीजें देती हैं. ये सास का बहु के लिए आशीर्वाद होता है. जिन व्रतियों की सास नहीं है वह अपनी जेठानी से सरगी ले सकतीं हैं. वहीँ करवा चौथ के दिन पूजा का मुहूर्त शाम 5.46 मिनट से लेकर 7.02 मिनट तक रहेगा. और करवा चौथ के दिन चंद्रउदय का समय शाम 7.54 मिनट पर रहेगा . इसके बाद आप चंद्रदर्शन कर अपने व्रत का पारण कर सकते हैं
