Delhi Metro से Noida की सड़कों तक Viral हो रही 2 लड़कियों की कहानी सुनिए
Delhi Metro से लेकर Noida की सड़कों पर obscenity फैलाने वाले Vineeta, Preeti और Piyush गिरफ्तार हुए। पुलिस ने IPC सेक्शन– 279, 290, 294, 336, 337 में FIR दर्ज की। और अभी तक इनकी स्कूटी का पहले ही कई चालन है जो अभी तक करीब 80 हजार का चालान कट चुका है।
वही Priti उत्तराखंड की रहने वाली है न पढ़ाई और न ही कोई जॉब करती है । सिर्फ reels बनाती है। Instagram और YouTube पर 2–2 अकाउंट हैं सभी अकाउंट्स पर लगभग 12.90 lakh followers हैं। और Vineeta Noida की रहने वाली है ये भी Reel के नशे की वजह से न ही पढाई करती है और न कोई जॉब भी नहीं करती है इसका एक Video लगभग 2 lakh views हो गया। तब से इसको ज्यादा शौक चढ़ गया।
इन दोनों का साथी है Piyush । ये Delhi का रहने वाला है। 12वीं पास है और एक लगभग 10 हजार की नौकरी करता है इन दोनों की Reel shoot बनने में हेल्प करता है।
वही अब Priti और Vineeta का रही है Instagram और YouTube से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाती है जो scooty का चालान भर सकें,अब माफी मांग रही हैं। कह रही हैं कि ऐसी Reel नहीं बनाएंगी।