Ertiga से आये Dzire चोरी किया ,बेचने जाते समय लखनऊ पुलिस ने पकड़ लिया hi-fi चोर
क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर वाहन चोर / अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, घटना में प्रयुक्त 01 अदद अर्टिगा कार बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर लखनऊ व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी हृदेश कुमार के कुशल निर्देशन में एंव अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट अभिनव के नेतृत्व में निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी थाना आशियाना द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 02 शातिर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने कहा कि
थाना स्थानीय पर वादी अजय सिंह पुत्र अरिमर्दन सिंह निवासी म0न0 588/412 भदरूख, बंगला बाजार, थाना- आशियाना, लखनऊ ने दिनांक 05.09.2023 को मु0अ0सं0 378 / 2023 धारा 379 भादवि थाना आशियाना लखनऊ बनाम अज्ञात (प्रकरण वादी की मारूति सुजकी डिजायर वाहन न0 UP 32 NP 0714 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में) पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 दीपक कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अज्ञात अभियुक्त व चोरी गई कार की बरामदगी हेतु थाना स्थानीय पर उच्चाधिकारीगणों के आदेश से टीम का गठन हुआ था। दिनांक 09.09.2023 को उ0नि0 दीपक कुमार सिंह व वरिष्ठ उ0नि0 राजेन्द्र वर्मा, उ0नि0 अभय नारायण पाण्डेय, हे0का0 धर्मेन्द्र तिवारी, हे)का) संदीप शर्मा व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम के हे0कां() मनोज कुमार सिंह, हे कां) परशुराम रॉय, कां अजय तेवतिया, कां० रिंकू कुमार, कां० विशाल चौधरी, कां हितेश चौधरी, कां) सचिन तोमर, कां० राहुल पाण्डेय, का० हरिकिशोर के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देवी खेडा मोड के पास थाना आशियाना लखनऊ से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गयी।स्विफ्ट डिजायर कार के साथ एकबारगी दविश देकर 02 नफर अभियुक्तो को पकडा गया, नाम पता पूंछने पर अपना अपना नाम पता अभियुक्तगण 1. सोएब अख्तर पुत्र वसीम अहमद निवासी ग्राम इटियाथोक बाजार थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा उम्र 27 वर्ष, 2. अबुसाद खान उर्फ अज्जू पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी 96 हरैया झूमन इटियाथोक जनपद गोण्डा उम्र 25 वर्ष बताया, जिनके पास से 1-UP 32 NP 0714 स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद चेचिस नं0 MBHCZFB3SPB394351, 2- UP 32 LB 8663 चेचिस नं0 MA3BNC52SKH181711 बरामद हुई, कार से बारे मे पूछने पर बताये कि थाना पुलिस ने बताया कि दोनो ने मिलकर दिनांक 03/04 सितम्बर की रात UP 32 NP 0714 स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद पंजाब नेशनल बैंक बंगला बाजार के पास से चुराया था तथा अर्टिगा कार से ही दोनो आये थे और स्विफ्ट डिजायर कार चोरी किये थे, चोरी की गई कार को बेचने ही दुबग्गा जा रहे थे। अभियुक्तगणों को उनके जुर्म की धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।