मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी 2026, 23 साल बाद दुर्लभ संयोग, जानें व्रत कथा

 
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष एक अत्यंत दुर्लभ और पुण्यदायी संयोग लेकर आ रही है। 14 जनवरी 2026, दिन बुधवार को मकर संक्रांति और माघ मास के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी एक साथ पड़ रही है। ज्योतिष शास्त्र में इस संयोग को “अक्षय पुण्य योग” कहा गया है, जो 23 वर्षों बाद बन रहा है। इससे पहले ऐसा शुभ संयोग वर्ष 2003 में देखा गया था।
पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि इस दिन शाम 05:52 बजे तक रहेगी। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन षटतिला एकादशी का व्रत, तिल-दान, स्नान और श्रीहरि विष्णु की उपासना करने से दरिद्रता, कर्ज, ग्रह-दोष और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। इस दिन किया गया दान-पुण्य कई गुना फल देता है