मलाइका अरोड़ा ने बताया अपना Relationship Status

 

अपनी लव लाइफ को लेकर  मलाइका अरोड़ा हमेशा से सुर्खियों में रही हैं.पिछले काफी  दिनों से मलाइका अपने ब्रेकअप की वजह से चर्चा में हैं. वहीअर्जुन कपूर ने खुद को सिंगल बताकर ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है.और तब से मलाइका सोशल मीडिया पर कई हीलिंग पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

लेकिन अब मलाइका ने भी एक पोस्ट के ज़रिये  अपना रिलेशनशिप स्टेटस बता दिया है. उनका ये  पोस्ट वायरल हो रहा है.मलाइका ने पोस्ट में  लिखा है- मेरा स्टेटस अभी है. इसमें तीन ऑप्शन दिए हैं. पहला- रिलेशनशिप में हैं, दूसरा- सिंगल और तीसरा- हीहीहीही. इस पोस्ट में हीहीही तक टिक हुआ है. मलाइका ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कुछ नहीं लिखा है

Share this story