Malaika ने किया ये Cryptic Post

 
अभी हालही में अर्जुन कपूर ने अपने relationship status पर खुलासा किया था की वो अब सिंगल है , इस बीच अब मलाइका ने एक ऐसा पोस्ट share किया है, जिसके बाद हर कोई confuse हो गया । इस पोस्ट में मलाइका ने एक फैसला लिया है। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।  इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है-'नो' वेंबर (नवंबर) ऐसा समय है
जब आप उन लोगों, जगहाओं  और चीजों को 'नहीं' कहना शुरू कर दें, जो आपकी एनर्जी को खत्म करते हैं।' ये एक code  है जिसे मलाइका ने पोस्ट किया है। इससे क्लियर है कि मलाइका ने अब खुद के लिए एक नई बाउंड्री सेट करने का फैसला कर लिया है, जिसमें वो खुद को ऐसे लोगों से दूर रखेंगी

Share this story