मोदी ने शुरू किया जन-मन सर्वे
Jun 11, 2025, 13:12 IST
अपनी सरकार के 11 साल पूरे होने पर achievements की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि 140 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और सामूहिक भागीदारी से संचालित india ने different areas में तेजी से परिवर्तन देखे हैं पीएम मोदी ने सामूहिक सफलता पर गर्व जताने के साथ ही सुशासन की परख जनता के मन से भी करने का निर्णय किया है।
इसके लिए नमो एप पर 15 questions वाला जन-मन सर्वे शुरू किया गया है। different areas से जुड़े इन questions के answers से ये जानने का प्रयास होगा कि जनता की कसौटी पर मोदी सरकार कितनी खरी उतरी।