Monsoon Skin Problems : क्या आप भी मानसून में स्किन प्रॉब्लम से है परेशान 

 
Monsoon Skin Problems : बारिश से चिपचिपे मौसम से skin को कई सारी peoblems का सामना करना पड़ सकता है. मानसून के चिपचिपे मौसम से बचने के लिए आपको कुछ home remedy बताएंगें जो toner का काम karenge मानसून के दौरान हवा में नमी, पसीना और हल्की गर्मी के चलते स्किन पर चिपचिपाहट महसूस होती है.
उमस भरे इस मौसम में स्किन पर चिपचिपाहट से चिढ़ तक महसूस होने लगती है. ये  न सिर्फ परेशान करती है बल्कि इससे कई skin problems तक होने लगती हैं. Pimple के अलावा rashes  या फिर redness तक दिखने लगता है अगर आप को इससे छुटकारा पाना है तो चलिए कुछ home remedies बताते है  खीरे के रस का toner बनाए  या पानी मे भीगा के ग्रीन टी का टोनर  या फिर एलोवेरा को grind करके पानी मे mix कर ले फिर toner की तरहा use करे या फिर चावल को भीगा के पीस ले और पानी मे मिला कर उसे spray  करे

Share this story