Ranbir के Birthday पर माँ की खूबसूरत Post

 
Bollywood के जाने माने actor Ranbeer kapoor का आज birthday है और वो 42 साल के हो गए है इस खास मौके पर उनके friends और fans खूब wishes दे रहे है इसी बीच Ranbeer की माँ और बहन ने स्पेशल wishes share करी है picture के साथ साथ उन्होंने एक खूबसूरत सा नोट भी लिख है और Ranbeer के लिए प्यार साझा किया है
माँ ने लिखा है happy birthday you are my proud मेरी खुशियां तुमसे जुड़ी हैं। दुआ है कि तुम्हारी सारी wishes पूरी हो जो तुम चाहते हो  इसके अलावा बहन रिद्धिमा ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक हो, जो अब छोटू सा नहीं है। लव यू'।रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, इसमें रणबीर की बचपन से लेकर अब तक की pictures को दिखाया  है। इनके अलावा भी celebraties की तरफ से खूब wishes मिल रही है

Share this story