मिर्ज़ापुर Web Series में मुन्ना भैया की वापसी

 
मिर्ज़ापुर web series को लोगो ने काफी पसंद किया था लेकिन इसी के साथ season  3 में लोगो ने मुन्ना भैया को मिस भी किया था, लेकिन bonus  बोनस एपिसोड के टीजर में मुन्ना भैया की वापसी होती दिखाई दे रहे हैं. वे कहते हैं- 'हम क्या गए पूरा बवाल मच गया, सुना है हमारे लॉयल फैंस बहुत मिस किए हमको. सीजन 3 में कुछ चीजें मिस की हैं
आपने, वो हम खोज कर ले आए हैं, जस्ट फोर यू, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से. क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं.' इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है- 'बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है. मिर्जापुर ऑन प्राइम, बोनस एपिसोड, 30 अगस्त.'

Share this story