नव्या ने नहीं किया मामी Aishwarya को Support

 
आलिया ने पेरिस फैशन वीक 2024' के खत्म होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करि है इन pictures  में आलिया रैम्प पर वॉक करते वक्त फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। आलिया के पोस्ट पर उनके घर वालों ने comments कर खूब तारीफ की लेकिन जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा वो है
नव्या नवेली नंदा के कमेंट नव्या ने आलिया के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें चीयर किया है।  ऐसे में लोग भड़क गए हैं।लोगों का कहना है कि नव्या अपनी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन को सपोर्ट करने की बजाए आलिया भट्ट को सपोर्ट कर रही हैं।और कह रहे है की  थोड़ा सपोर्ट अपनी मामी को भी कर लो बहन।'

Share this story