Nikhil की Girlfriend ने दी Daljeet को धमकी
Sep 21, 2024, 09:47 IST
दलजीत कौर और निकिल की girlfriend के बीच हुई नोकझोक, सफीना नजर ने दलजीत को धमकी दी है और कहा है की वो उनके बारे में बात करना बंद करदे वरना वो police complain कर देंगी वही अगर दलजीत की बात करे तो उनको safety को लेकर डर लग रहा है ,reports के मुताबिक सफीना ने दलजीत को मैसेज किया है
और सफीने ने दलजीत को लिखा था- वो उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर रही हैं,उन्होंने मैसेज में ये भी लिखा था कि वो अपने पति के साथ खुश हैं। लेकिन दलजीत भी इससे पीछे नहीं हटी उन्होंने भी सफीना को करारा जवाब दिया है दलजीत ने रिप्लाई में लिखा कि वो जो चाहें वो कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी बातों को प्रूफ करने के लिए enough evidence है