Cannes में बैन हुए न्यूड और ओवरसाइज लुक

 

रेड कार्पेट पर न्यूड और ओवरसाइज ड्रेसेज बैन! तो क्या अब बॉलीवुड हीरोइनें सिर्फ साड़ी और सूट में दिखेंगी? चलिए, जानते हैं! Cannes 2025, जो 13 मई से शुरू हो चुका है, उन्होंने  ड्रेस कोड सख्त कर दिया। न्यूड ड्रेसेज और लंबी ट्रेन वाले गाउन अब बैन! वजह decency और रेड कार्पेट पर ट्रैफिक जाम से बचना।

अब Women के लिए लॉन्ग ड्रेस, पैंटसूट, या साड़ी जैसे एलिगेंट आउटफिट्स जरूरी हैं।  बॉलीवुड स्टार्स जैसे ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण पहले ही साड़ी में Cannes को रॉक कर चुकी हैं। तो क्या इस बार साड़ी और सूट इंडियन फैशन का जलवा बिखेरेंगे?Cannes 2025 का रेड कार्पेट इंडियन फैशन के लिए बड़ा मौका है! आप किस स्टार का लुक देखना चाहते हैं? हमे कमैंट्स में ज़रूर बताये