धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ जरूर खरीदें ये चीज़
Oct 17, 2024, 18:05 IST
दीपावली से पहले धनतेरस का महापर्व मनाया जाता है. इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा होती है. इसके अलावा इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा का भी धार्मिक विधान है, जिससे आरोग्यता की प्राप्ति होती है. धनतेरस पर माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा के साथ-साथ खरीदारी का विशेष महत्व होता है. सोना-चांदी के अलावा भी कुछ चीजें हैं,
जिन्हें धनतेरस में खरीदने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जैसे की धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी बेहद शुभ होता है. इस दिन बाजार से खरीदारी कर घर में नया झाड़ू जरूर लाना चाहिए. झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं. वहीँ धनतेरस पर इस बार पूजा के लिए 1 घंटे 55 मिनट का समय सबसे शुभ है. यह मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 30 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. और इस समय में पूजा से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा भक्तों पर बरसेगी.