दुनिया की एक चौथाई आबादी हो गई मुस्लिम
Jul 16, 2025, 20:30 IST
प्यू रिसर्च सेंटर के नए अनुमानों के अनुसार, 2010 से 2020 तक के दशक में मुसलमानों की संख्या में ऐतिहासिक रूप से सबसे तेजी से growth record की गई है. इस दौरान मुसलमानों की संख्या 34.7 करोड़ से बढ़कर 2 अरब हो गई है, जबकि ईसाइयों की संख्या 12.2 करोड़ से बढ़कर 2.3 अरब हो गई.
जबकि हिंदुओं की संख्या 126 मिलियन बढ़कर 1.2 बिलियन हो गई. global population के अनुपात के रूप में हिंदुओं की संख्या 14.9% पर stable रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस अवधि में मुस्लिम जनसंख्या की बढ़ोतरी सभी गैर-मुस्लिम धर्मों की संयुक्त बढ़ोतरी से भी अधिक रही.
