‘Panchayat 5’ का एलान, Script तैयार

 
panchayat season 5 , गलत बोला क्या मैंने ? नहीं नहीं... आपको बता दू की चर्चा में रही 'panchayat season 4' series में जहां मंजु देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग को दिखाया गया है वही दूसरी तरफ fans की excitement को बढ़ाने के लिए panchayat season 5 की script को लेकर भी updates आ गए हैं। 'panchayat' web series के fans के लिए बड़ी खुशखबरी है। writer चंदन कुमार ने बताया है कि season 5 की script पूरी तरह तैयार है और shooting जल्द शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार फुलेरा गांव में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। क्या प्रधान पद की कुर्सी फिर से बदलेगी ? आपको क्या लगता है? क्या आप तैयार हैं ? comment करके बताएं कि आप किस twist का इंतजार कर रहे हैं।
 'panchayat' web series के fans के लिए बड़ी खुशखबरी है। writer चंदन कुमार ने बताया है कि season 5 की script पूरी तरह तैयार है और shooting जल्द शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार फुलेरा गांव में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। क्या प्रधान पद की कुर्सी फिर से बदलेगी ? आपको क्या लगता है? क्या आप तैयार हैं ? comment करके बताएं कि आप किस twist का इंतजार कर रहे हैं।