Aaradhya के Birthday पर नहीं पहुंचे पापा Abhishek

 
पिछले काफी दिनों से  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें लगातार बनी हुई है इसी बीच ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के जन्मदिन की फोटोज शेयर  कीं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं।फोटोज में देखा गया कि आराध्य बहुत ख़ुशी से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।
आराध्य राध्या सिल्वर कलर का वनपीस आउटफिट पहनी नजर आ रही हैं और इसी के साथ अब आराध्या ने अपने teen  ager फेज में एंट्री कर ली है जी हां आराध्या इस साल अपना अपना 13th bday सेलिब्रेट कर रही है लेकिन इस ख़ुशी के मौके पर आराध्या के पापा यानि कि अभिषेक बचन कही नज़र नहीं आये जिससे इन दोनों की तलाक की ख़बरे और तेज़ हो गयी

Share this story