Priyanka Chopra की माँ का Bollywood पर Shocking Reaction

 
Bollywood star Priyanka Chopra की माँ मधु चोपड़ा ने Bollywood पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे सब shock  रह गए उन्होंने अपनी बेटी प्रियंका  के Bollywood के शुरुआती दिनों पर बात करि है कहा कि ‘ शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ना बहुत चुनौती भरा था, क्योंकि उन्हें इसके कामकाज और नुकसान का अंदाजा नहीं था  
मधु चोपड़ा ने  पॉडकास्ट पर कहा ‘फिल्म हमारे लिए बिल्कुल नया था, हमारी आखों में स्टार्स थे. मैंने ये ही सोचा था कि नरक का गड्ढा है. ऐसे निगेटिव बातें हमारे दिमाग में नहीं आई थी, लेकिन जब हम वाकई में अदर आए तो हमने उससे गंदगी और खराब हिस्से को देखा तो तकलीफ तो होती थी शुरू-शुरू में.’ इसके साथ ही मधु ने बताया कि हमें अपनी बेटी पर भरोसा था औऱ इसलिए हमने साथ में बैठकर बात की और उसने कहा कि ‘मां आप मुझे सबसे अच्छी तरह से जानती हैं, तो इस सब बकवास पर यकीन क्यों करें? इसके बाद सबकुछ ठीक हो गया था’.

Share this story