राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा ED, BJP का टिड्डी दल है
Oct 26, 2023, 17:39 IST
राजस्थान : जैसे टिड्डी दल फसल चट कर जाता है, वैसे ही ED भी BJP की फसल को चट कर जाएगी।
गांव-गांव में यह खबर फैल जाएगी कि "BJP के लोग ED का प्रयोग टिड्डी दल की तरह कर रहे हैं।"
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है, इसलिए BJP घबराई हुई है।