Rajpal Yadav ने गुस्से में छिनाया Paps का Camera
Nov 5, 2024, 08:25 IST
सभी को हँसाने वाले राजपाल यादव अब मुसीबत में फस चुके है दरअसल उनका वीडियो social media पर खूब viral हो रहा , वो एक reporter का फ़ोन छीना कर फेकने जा रहे है | जिसकी वजह से वो खूब troll भी हुए ,आप को बताते दे की वो दिवाली के मौके पर भी एक वीडियो देखने के बाद खूब troll हुए जिसमे उन्होंने पटाखे मुक्त दीपावली मानाने की अपील की थी
दरअसल paps ने उनसे दिवाली वाले video पर सवाल किया गया था तब वो भड़क गए और उन्होंने reporter का camera चीन लिआया फिलहाल, वायरल वीडियो के बीच अभी तक राजपाल यादव की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।