राखी सावंत ने हाल ही में अरमान मलिक की तीसरी पत्नी बनाने को लेकर बयान दिया
Jul 5, 2024, 17:21 IST
राखी सावंत ने हाल ही में अरमान मलिक की तीसरी पत्नी बनाने को लेकर बयान दिया, जिसके बाद हलचल मच गई थी। वहीं दूसरी ओर पायल को न्याय दिलाने की बात की थी। इस पर अब बीवी No.1 पायल मलिक एक्ट्रेस को उनके परिवार से दूर रहने को कहा है।पायल मलिक ने राखी सावंत को एक वीडियो शेयर करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है। कहा है कि, 'मुझे लगता है कि आपके पास कोई काम नहीं है इसलिए आप मेरे परिवार को निशाना बना रही हैं। वो कहती है कि वो मेरे लिए न्याय मांग रही वाह! मैंने आपसे किसी भी तरह का न्याय नहीं मांगा।
आपको ये confirm करना चाहिए कि आपने जिन तीन या चार लोगों से शादी की है, उनके साथ न्याय हो। आप कृतिका को छिपकली कहती हैं और अरमान को गाली देकर insult करती हैं। आपको मुझे न्याय दिलाने के लिए किसने कहा? आप बस विवाद खड़ा करना चाहती हैं। बस इतना ही। हमारे परिवार में ऐसी कोई problem नहीं है इसलिए कृपया कर के इससे दूर रहें। अगर आप हमारी image खराब करने की कोशिश करेंगी तो मैं आपको छोड़ने वाली नहीं हूं।'
