Jaya Bachchan की Paps पर भड़कने की वजह

 
गुस्से की वजह क्या है?"एक famous  फोटोग्राफर मानव ने हाल ही में इसका खुलासा किया!""मानव ने कहा कि जाया बच्चन मीडिया के साथ बहुत फ्रैंक नहीं हो पाती हैं। पहले मीडिया बहुत कम था, लेकिन अब उनकी नज़रों में अचानक भीड़ आ जाती है,
जिससे वो परेशान हो जाती हैं।"वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा नहीं होतीं, बल्कि तब  सही नहीं लगता जब अचानक इतनी भीड़ सामने आ जाती है।""तो अगली बार जब आप जाया बच्चन को गुस्से में देखें, तो याद रखें कि ये उनकी 'अलग फंडा' की वजह से हो सकता है!

Share this story