सामने आयी Ramayan की Release Date

 
रणबीर  कपुर की most awaited film ramayan की release date अब सामने आ चुकी है director nitesh tiwari ने film का 1st look poster reveal कर के इसकी confirmation दे दी है उन्होंने बताय ये film 2-part में release होगी  उन्होंने ये भी बताया की film का पहला part अगले  साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा
और अगला पार्ट 2027 की दिवाली पर वही फिल्म के producer ने फिल्म का poster share कर caption लिखा है "मैंने एक दशक से भी ज़्यादा समय पहले इस epic poetry को बड़े पर्दे पर लाने की पहल  की थी। आज उस छोटी-सी पहल को फिल्म में बदलता हुआ  देख बहुत खुशी हो रही है। हमारा सिर्फ एक motive है- अपनी history  अपनी reality  और अपनी culture - "रामायण" का सबसे Authentic Variation को दुनिया भर के लोगों के सामने display करना।"

Share this story