Remo D'Souza पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
Oct 22, 2024, 11:05 IST
जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी को लेकर एक खबर आयी है जिसमे दवा किया जा रहा है रेमो और उनकी पति के साथ साथ 5 और लोगो ने मिलकर एक dance group के साथ धोखा किया है और इसके खिलाफ report भी दर्ज हुई है मुंबई की ठाणे पुलिस ने बताया कि saturday को ये complain दर्ज करवाई गई थी कहा जा रहा है की 11. 96 करोड़ का धोखाधड़ी का आरोप लगा है
लेकिन एक post के ज़रिये रेमो ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है कहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से हम लोगों को इसके बारे में पता लगा कि हम लोगों के खिलाफ कोई कम्प्लेंट दर्ज हुई है . कहा जा रहा है कि हम लोगों ने एक डांस ग्रुप के साथ fraud किया है मुझे ये कहते हुए अफसोस हो रहा है कि इस तरह की खबरें हम लोगों के बारे में पब्लिश हो रही हैं.हम सभी से ये request करना चाहते हैं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं. सभी खबरें झूठी हैं और लोग हमें लेकर अफवाहें फैला रहे हैं.