Iran में फंसे Indians की वापसी

 
विदेशी मंत्रालय (MEA) ने हाल ही में इरान में रह रहे भारतीयों, खासकर तेहरान में, को अपना ठिकाना और संपर्क विवरण तुरंत भारतीय दूतावास को देने के निर्देश दिया है करीब 110 भारतीय मेडिकल छात्र उरमिया (इरान) से ले जाया गया और अब वे अरमेनिया के माध्यम से भारत लौटने के लिए तैयार हैं
कुल मिलाकर लगभग 100 छात्र अरमेनिया सीमा तक पहुँच चुके हैं और कुछ लोगों के पहले ही वहां से उड़ान भरने की संभावना है । भारत, अरमेनिया और यूएई के साथ मार्ग सुनिश्चित करने हेतु बातचीत कर रहा है, जिससे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित निकासी का बंदोबस्त हो सके , इसके अतिरिक्त, तेहरान छोड़ने में सक्षम भारतीयों को स्वयं निकलने की सलाह दी गई है