राधा कृष्ण पर पेंटिंग बनाकर फेमस हुई रिया चौधरी

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राजधानी के निराला नगर निवासी रिया चौधरी ने राधा कृष्ण पर पेंटिंग बनाकर प्रसिद्धि हासिल की है। रिया ने बताया कि माता - शालिनी  चौधरी से पेंटिंग बनाने की प्रेरणा मिली।माता - शालिनी  चौधरी बहुत अच्छी पेंटिंग बनाती हैं। रिया ने टेक्नो कॉलेज के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट से 2023 में बीएफए कंप्लीट किया है। पिता - अखिलेश चौधरी ने बताया कि रिया बचपन से ही रचनात्मक कार्यों में रुचि लेते रही है और धार्मिक पेंटिंग ज्यादातर बनाती है।आर्ट टीचर मोहन मावा ने बताया कि धार्मिक चित्र  और व्यक्ति चित्र बनाना रिया की प्रतिभा को पूर्ण रुप से दर्शाता है, एकृलिक माध्यम का प्रयोग रिया के चित्रो की पहचान है,वह एक भक्तिभाव से भरी चित्रकार है, अब तक बहुत सी प्रदर्शनी कर चुकी है रिया। कई पुरस्कार भी प्राप्त किए है,पहले वो एक सामान्य  विद्यार्थी थी परन्तु उसके कठिन परिश्रम ने उसे असामान्य बना दिया , उसका यह बदलाव देखकर सभी हतप्रभ हो गए,प्रधानमंत्री के मिशन लाइफ से लेकर  उत्तर प्रदेश योग दिवस जैसे  कार्यक्रम की प्रदर्शनी के लिए भी रिया ने चित्रो की श्रंखला  भी बनाई है।

Share this story