सलमान को ‘Sitaare Zameen Par’ का पछतावा !
Jun 20, 2025, 16:44 IST
20 june जिसका सबको इंतज़ार था... आमिर खान की सितारे ज़मीन पर cinema में आपका इंतज़ार कर रही है। अब आपसे एक सवाल... कैसा होता अगर एक साथ दो खान होते तो ? जी हाँ... इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में पोहोंचे सलमान खान ने कैमरे के सामने मजाक में कहा — “इतनी अच्छी पिक्चर है, मुझे करनी थी!” इस्पे आमिर का कहना है
की वो इस picture को पहले कर चुके है इसलिए ये उन्हें भी करनी है पर अगर सलमान भाई बोलते तो वो कभी मना नहीं करते। स्क्रीनिंग में आमिर की LADY LOVE गौरी के साथ वहाँ Director RS प्रसन्ना और शाहरुख, रेखा, विक्की कौशल जैसे सुपरस्टार भी पहुंचे। आपको बता दें की इस फिल्म में 10 नए चेहरे बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं।