सना खान ने हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार की आलोचना की, वायरल वीडियो से आक्रोश
Dec 20, 2025, 21:09 IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने बिहार के सीएम की खूब आलोचना की है. जायरा वसीम से लेकर राखी सावंत और अब सना खान ने भी मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर बिहार के मुख्यमंत्री पर गुस्सा जाहिर किया है.
सना खान ने एक वीडियो शेयर कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की है. वीडियो में वे नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहती हैं, “ कुछ दिन पहले हमारी एक हिजाबी बहन का हिजाब मतलब नकाब, जो उसका फेस कवर था, हमारे रिस्पेक्टेड पॉलिटिशियन जब उन्हें सर्टिफिकेट दे रहे थे तो पता नहीं क्या उन्हें अंदर ऐसी एक चीज उठी कि उन्हें उसकी शक्ल देखना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया. और फिर उसके बाद उन्होंने सीधा उस नकाब को खींच दिया. ताज्जुब की बात ये है कि उनके पीछे जो लोग थे वे गधे की तरह हंस रहे थे.
