Manisha Rani पर फूटा Sana Sultan का गुस्सा

 
बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर आने के बाद पायल की तरह सना सुल्तान भी लगातार इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। ऐसे में सना के एक हालिया इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सना का वीडियो टैली टाइम्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। इस वीडियो में सना कहती हैं,
'मुझे लगा था कि biggboss की X contestent मनीषा रानी की तरफ से मुझे सपोर्ट आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके सीजन में मैं हर दूसरे दिन उनके लिए स्टोरी डालती थी, लेकिन उन्होंने नहीं डाली, शायद वो बिजी होंगी मैं इस तरह से देखती हूं।'