Sana Sultan हुई Dressing को लेकर Troll

 
सना सुल्तान हाल ही में एक इवेंट में पहुंची। इस event में  उन्होंने steal gray color  की एक बोल्ड ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस front  से काफी डीप है। इसी वक्त  का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सना जब पैपराजी के सामने पोज देने के लिए आती हैं,

तब वो अपनी ही ड्रेस में  काफी uncomfortable feel करती नज़र आती हैं। तभी वहां पर एक शख्स आता है और वो सना के सामने खड़ा हो जाता है इसलिए की वो अपनी ड्रेस को ठीक कर सकें। वो ठीक करने के  बाद वो पैप्स को पोज देती हैं।सना सुल्तान का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इस पर कमेंट कर यूजर्स सना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सना को इस तरह के कपड़े न पहनने की सलाह है। कई यूजर्स ने लिखा कि जिस ड्रेस में आप uncomfortable  feel करे  तो उसे पहनने की क्या जरूरत

Share this story