Sanjay Gaikwad ने ठाकरे भाइयों पर बोला हमला
Jul 8, 2025, 11:29 IST
महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने उद्धव और राज ठाकरे पर बोला जोरदार हमला! "गायकवाड़ ने कहा,'छत्रपति संभाजी महाराज ने 16 भाषाएं सीखी थीं, क्या वे मूर्ख थे? ताराबाई और जीजाबाई भी हिंदी सहित कई भाषाएं जानती थीं!' भाषा पर राजनीति गलत है!
आतंकवाद रोकना है तो उर्दू भी सीखनी चाहिए! ये बयान ठाकरे भाइयों की मुंबई रैली के जवाब में आया, जहां उन्होंने हिंदी थोपने का विरोध किया।क्या कहता है आपका मन? हमे कमेंट में बताए
