Saubhagya Dixit UP Accent | Saubhagya Dixit Videos | Social Media Influencers | Aap Ki Khabar
Feb 27, 2024, 13:51 IST
सोशल मीडिया के इस दौर में कौन कब फेमस हो जाये पता ही नहीं चलता कभी किसी ने आंख मारी और वो वायरल हो गया तो कही किसी ने ठुमके लगाए और वो वायरल हो गया। एक टाइम था जब सिर्फ लोग अपनी ख़ुशी के लिए वीडियो बनाया करते थे
फिर चाहे आप उसे टिकटॉक कहे ,जोश कहे या फिर आज के दौर की रील कहे लेकिन वक़्त के साथ साथ ये शौक अब व्यवसाय बन चुका है और लोग सिर्फ रील बना कर ही हर महीने लाखो की कमाई कर रहे है और अब ये कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के नाम से जाने जाते है। ऐसी ही एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है सौभाग्या दीक्षित जिनका ठेठ देसी अवतार लोगो को खूब पसंद आता है इसलिए ज़्यादातर लोग उन्हें यू पी अक्सेन्ट गर्ल क नाम से भी जानते है। सौभाग्या ने हमसे (आपकी खबर )से कई सारी बाते की और बताया की एक बेहतर कंटेंट क्रिएटर आप कैसे बन सकते है।
# एक_कोशिश_ऐसे_भी
