'नरेंद्र सरेंडर' बयान पर शशि थरूर का जवाब
Jun 7, 2025, 17:53 IST
"राहुल गांधी ने भोपाल में कहा, 'ट्रंप का फोन आया, और नरेंद्र मोदी ने सरेंडर कर दिया!' बीजेपी ने इसे सेना का अपमान बताया, लेकिन असली जवाब आया अपनी ही पार्टी से!" Washington DC में शशि थरूर ने दोटूक कहा, 'भारत को किसी तीसरे पक्ष को बीच-बचाव करने की जरूरत नहीं! जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की भाषा बोलेगा,
भारत ताकत की भाषा बोलेगा!'" "बीजेपी के तीखे हमलों से कहीं ज्यादा, थरूर ने राहुल के बयान को Diplomacy से काउंटर किया। क्या ये कांग्रेस में नई बहस छेड़ेगा?" "क्या थरूर का जवाब राहुल से बेहतर था?