शहनाज़ गिल की फिल्म 'इक्क कुड़ी' रिलीज़ होने के सिर्फ दो दिन बाद ही HD में ऑनलाइन लीक हो गई।
Nov 3, 2025, 16:21 IST
रिलीज के दो ही दिन बाद फिल्म को कुछ साइट्स पर एचडी प्रिंट पर लीक कर दिया गया है और लोग धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं।
किन साइट्स पर लीक हुई फिल्म? शहनाज की ये फिल्म करीब 15 करोड़ के बजट पर बनी है और ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही वो काफी खबरों में थी
