Shenaaz ने किया Siddharth के साथ रिलेशन पर बात
Oct 7, 2024, 10:56 IST
आग सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं हैं , लेकिन Sidnaaz की बाते आज भी होती है bigg boss में भी और bigg boss के बहार भी दोनों को खूब पसंद किया गया एक interview में सेहनाज़ ने सिद्धार्थ के साथ अपने relation के बारे में खुल कर बताया है ‘फन विद फराह’ पर फराह खान से बात करते हुए कहा “मैं पजेसिव थी क्योंकि, क्युकी वो handsome था, बेशक आप पजेसिव होंगे कि कोई उसे टच ना करे.आगे कहा, "अगर कोई इतना अच्छा दिखने वाला है,
तो insecurity और possessive होना तो नेचुरल है.उन्होंने कहा की उनके लिए शक्ल-सूरत कोई matter नहीं रखती लेकिन एक गर्लफ्रेंड के तौर पर उन्हें जलन होती है उन्होंने कहा की वो बोहोत loyal पार्टनर है हमेशा के लिए एक ही आदमी के साथ अपने life को imagine करना चाहती है.